अब फिर से रेडियो पर गूंजेगी क्रिकेट कमेंट्री, BCCI से हुआ करार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 05:33 PM (IST)

नई दिल्ली : बीसीसीआई ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के भारत में खेले जाने वाले मुकाबलों और घरेलू मैचों के रेडियो पर सीधे प्रसारण के लिए आकाशवाणी (एआईआर) से दो साल का करार किया है। मंगलवार को हुई इस घोषणा के तहत देश के लाखों श्रोताओं को आकाशवाणी पर रेडियो कमेंट्री के जारिये मैच का सीधा प्रसारण सुनने को मिलेगा।

आडियो कमेंट्री की शुरूआत 15 सितंबर को धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले मुकाबले से होगी। अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा आकाशवाणी पुरुषों और महिलाओं के घरेलू टूर्नामेंटों के लिए भी यह सेवा प्रदान करेगा।

दो साल का यह समझौता 10 सितंबर, 2019 से 31 अगस्त 2021 तक चलेगा। इस साझेदारी के तहत रणजी ट्राफी, ईरानी कप, देवधर ट्राफी, सैयद मुश्ताक अली ट्राफी और महिला चैलेंजर जैसी श्रृंखलाओं की कवरेज शामिल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News