न्यूजीलैंड क्रिकेट का फैसला, अब हमारे खिलाड़ी बीच में IPL छोड़कर नहीं जाएंगे

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 05:26 PM (IST)

मुंबईः न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले टूर्नामेंट में अपने खिलाडिय़ों को पूरे समय तक खेलने की स्वीकृति दे दी है। एनजेडसी के व्यावसायिक महाप्रबंधक जेम्स वियर ने सोमवार को आईपीएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोट्स द्वारा आयोजित विशेष बातचीत में यह घोषणा की। वियर ने यहां संवाददाताओं के चुनिंदा समूह से कहा, ‘‘न्यूजीलैंड क्रिकेट ने जो फैसले किए हैं उनमें से एक अपने खिलाडिय़ों को इंडियन प्रीमियर लीग में अंत तक खेलने की स्वीकृति देना है।’’          

हम चाहते हैं खिलाड़ियों को दुनियाभर में खेलने का अनुभव मिले
Mitchell McClenaghan image

आईपीएल के तुरंत बाद आईसीसी विश्व कप खेला जाना है और ऐसे में न्यूजीलैंड बोर्ड के इस फैसले को समझाते हुए वियर ने कहा, ‘‘हम अपने खिलाडिय़ों को जितना अधिक संभव हो सके दुनिया भर में खेलने का अनुभव देना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि उन्हें आईपीएल में खेलकर उन्हें बेहतरीन अनुभव मिले।’’ एनजेडसी ने यह घोषणा उस समय की है जब आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के हवाले से यह खबरें आ रही हैं कि इंग्लैंड में मई के अंत में शुरू हो रहे 2019 आईसीसी विश्व कप के कारण ये दोनों देश आईपीएल 12 के अंत तक अपने खिलाडिय़ों को खेलने की स्वीकृति नहीं देंगे। वियर ने कहा, ‘‘पिछले सत्र में हमारे 11 खिलाड़ी वहां (आईपीएल) खेल रहे थे जो हमारे लिए शानदार है और हम इसे जारी रखने को लेकर उत्सुक हैं।’’          

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के अलावा तेज गेंदबाज टिम साउथी, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट और मिशेल मैकलेनाघन नियमित तौर पर इस लुभावनी टी20 लीग में खेलते हैं। एनजेडसी अगले साल की शुरुआत में पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की मेजबानी की तैयारी कर रहा है। पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच नेपियर में 23 जनवरी से खेल जाएगा। वियर ने कहा, ‘‘हम स्टार (स्पोर्ट्स) के साथ यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि जितना अधिक संभव हो मैच का समय भारतीय दर्शकों के अनुकूल हो सके।’’ वियर ने बताया कि टी20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News