समलैंगिक विवाह करने वाली न्यूजीलैंड टीम की सेटरथवेट और ताहू के घर बेटी ने लिया जन्म
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 04:01 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम समलैंगिक विवाह करने वाली एमी सटरथवेट और ली ताहू के घर बेटी ने जन्म लिया है। इस बात की जानकारी ताहू ने दी है और अपने पहले बच्चे की फोटो भी शेयर की है। हालांकि इसमें बच्ची का चेहरा नहीं दिखाया गया है। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सटरथवेट और साथी खिलाड़ी ताहू ने साल 2017 में मार्च में शादी की थी।
गुरुवार को ताहू ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी ग्रेस मैरी सटरथवेट के हाथ की फोटो डालते हुए लिखा, एमी और मैं 13 जनवरी को जन्मी ग्रेस मैरी सटरथवेट के जन्म की घोषणा करते हुए बेहद एक्साइटेड हैं। हम बहुत कृतज्ञ हैं और इससे ज्यादा खुश कभी नहीं हुई। इससे पहले सटरथवेट ने कहा था कि मैं बेहद खुशकिस्मत हूं कि मुझे न्यूजीलैंड क्रिकेट से बेहद सपोर्ट मिला। मुझे लगता है कि मैं अभी भी क्रिकेट को बहुत कुछ दे सकती हूं और मेरी नजरें न्यूजीलैंड में होने वाले 2021 आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप हैं।
गौरतलब है कि एमी और ली पहले समलैंगिक कपल नहीं हैं। न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर हेले जेनसन और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर निकोला हैनकॉक, दक्षिण अफ्रीकी महिलाओं की टीम की कप्तान डेन वैन नीकेक और उनकी टीम की साथी मारिजाने कैप भी इस लिस्ट में शामिल है।