NZ vs AFG : फिलिप्स ने बताई जीत की वजह, कहा- हमने उसके खतरे को उभरने नहीं दिया

punjabkesari.in Thursday, Oct 19, 2023 - 01:53 PM (IST)

चेन्नई : विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने कहा कि राशिद खान की फिरकी से मिलने वाली चुनौती से बखूबी वाकिफ न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के खिलाफ 149 रन से मिली जीत में इस खतरे को उभरने ही नहीं दिया। राशिद ने दस ओवर में 43 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया। 

फिलिप्स ने पत्रकारों से कहा, ‘हर कोई राशिद के खिलाफ अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ रणनीति बनाता है। कई बार वह असाधारण प्रदर्शन कर जाता है और उसे खेलना मुश्किल होता है।' उन्होंने कहा, ‘हमे पता था कि अगर उसे खामोश रख सके तो दूसरे गेंदबाजों पर दबाव बना सकेंगे। मैने देखा है कि कई बल्लेबाज राशिद को बखूबी खेल जाते हैं और कई नहीं खेल पाते। हमें पता था कि उसके स्पैल में संयम रखने की जरूरत है। हमने इस मैच में उसके खतरे को उभरने नहीं दिया।' 

अब न्यूजीलैंड का सामना रविवार को धर्मशाला में भारत से होगा। हरफनमौला मार्क चैपमैन ने कहा कि वह इस खूबसूरत मैदान पर खेलने को बेताब हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं धर्मशाला में खेलने को बेताब हूं। यह बहुत सुंदर मैदान है। मैने वहां 2016 में हांगकांग के खिलाफ अभ्यास मैच खेला है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News