NZ vs IND T 20 series : जानें कौन रहा टॉप स्कोरर, हाईएस्ट विकेटटेकर

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2020 - 04:16 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने सभी क्षेत्रों में कीवी क्रिकेटरों पर बाजी मार ली। भारतीय बल्लेबाज ही टॉप स्कोरर और टॉप विकेटटेकर की कतार में सबसे आगे नजर आए। खास तौर पर लोकेश राहुल के लिए तो यह सीरीज काफी अच्छी गई। उन्होंने चौके-छक्के तो खूब लगाए ही साथ ही साथ द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। आइए जानते हैं टी-20 सीरीज में बने रिकॉर्ड्स के बारे में-

टॉप 5 बल्लेबाज
लोकेश राहुल 5 मैच 224 रन, 144.52 स्ट्राइक रेट, 16 चौके 10 छक्के
कॉलिन मुनरो 5 मैच, 178 रन, 130.88 स्ट्राइक रेट, 18 चौके, 7 छक्के
रॉस टेलर 5 मैच, 166 रन, 131.75 स्ट्राइक रेट, 11 चौके, 6 छक्के
केन विलियमसन 3 मैच, 160 रन, 170.21 स्ट्राइक रेट, 12 चौके, 10 छक्के
श्रेयस अय्यर 5 मैच, 153 रन, 131.90 स्ट्राइक रेट, 7 चौके, 9 छक्के

टॉप 5 गेंदबाज 

shardul thakur punjab kesari sports के लिए इमेज नतीजे"
शार्दुल ठाकुर : 5 मैच, 8 विकेट
जसप्रीत बुमराह : 5 मैच, 6 विकेट
ईश सोढ़ी : 5 मैच, 6 विकेट
हमीष बेनेट : 5 मैच, 6 विकेट
रविंद्र जडेजा : 3 मैच, 4 विकेट

बैस्ट बॉलिंग (पारी)
3/12 जसप्रीत बुमराह 
3/26 ईश सोढ़ी 
3/54 हमीष बेनेट 
2/18 रविंद्र जडेजा 
2/20 टिम साउदी 

सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट

williamson  punjab kesari sports के लिए इमेज नतीजे"
170.21 केन विलियमसन
153.45 मनीष पांडे
150.54 रोहित शर्मा
144.52 लोकेश राहुल
142.42 टिम सेफर्ट

सबसे ज्यादा छक्के
10 लोकेश राहुल
10 केन विलियमसन
9 श्रेयस अय्यर
8 टिम सेफर्ट
7 कोलिन मुनरो

सर्वश्रेष्ठ स्कोर (पारी)
95 लोकेश राहुल (48 गेंद, 8 चौके, 6 छक्के)
65 रोहित शर्मा (40 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के)
64 कोलिन मुनरो (47 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के)
60 रोहित शर्मा (41 गेंद, 3 चौके, 3 छक्के)
59 कोलिन मुनरो (42 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के)

सर्वश्रेष्ठ इकोनमी 

jadeja  punjab kesari sports के लिए इमेज नतीजे"
5.90 रविंद्र जडेजा
6.45 जसप्रीत बुमराह
6.50 नवदीप सैनी
6.50 कोलिन डी ग्रैंडहोम
7.30 ईश सोढ़ी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News