नीदरलैंड को हराकर Tom Latham ने दिया ईशारा- कब होगी केन विलियमसन की टीम में वापसी
punjabkesari.in Monday, Oct 09, 2023 - 10:29 PM (IST)
खेल डैस्क : न्यूजीलैंड ने आखिरकार विश्व कप अभियान के अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 99 रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 323 रन बनाए थे जवाब में खेलने उतरी नीदरलैंड की टीम 223 रन ही बना पाई। न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सैंटनर 5 विकेट लेने के कारण प्लेयर ऑफ द मैच बने। जीत के बाद कीवी कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) ने केन विलियसमन (Kane Williamson) की वापसी को लेकर ईशारा दिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम जल्द पूरी टीम उपलब्ध होने से दूर नहीं हैं। बता दें कि विलियसमन चोट के कारण न्यूजीलैंड के पहले दोनों मुकाबलों में खेल नहीं पाए थे। अब लैथम के बयान के बाद उनकी वापसी होती नजर आ रही है।
टॉम लैथम ने मैच पर बात करते हुए कहा कि आज स्पिनर बढ़िया रहे। मिच (सैंटनर) को आखिर पुरस्कार मिला। लड़कों ने पहले खेलते हुए अच्छा काम किया। उसे (लॉकी को) वापस देखकर बहुत अच्छा लगा। आप जिस भी मैदान पर जाते हैं, वह अनुकूलन के बारे में होता है। हमने गेंदबाजी की और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। हम साझेदारियां बनाने में कामयाब रहे। बोर्ड पर शानदार स्कोर बनाया और गेंदबाजों ने शानदार काम किया।
उधर, नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड ने कहा कि हम पहले 40 ओवरों तक अच्छे थे लेकिन वह आखिरी 3 ओवरों में आगे निकल गए। अगर हम उन्हें 280 तक रोक लेते तो कुछ भी संभव हो सकता था। रात को विकेट अच्छी हो गई थी। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने हमे इसे आसान नहीं बनाने दिया। यहां बड़ी पारी चाहिए थी। 50 या 60 रन से मैच नहीं जीत सकते।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
नीदरलैंड्स : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।