CWG2018: शानदार फार्म में चल रहे राय को पछाड़ नहीं सके मिथरवाल, जीता कांस्य

punjabkesari.in Monday, Apr 09, 2018 - 10:31 AM (IST)

गोल्ड कोस्ट: राष्ट्रमंडल खेलों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में हमवतन ओमप्रकाश मिथरवाल को कांस्य पदक मिला। विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता राय ने 235-1 का स्कोर किया। मिठारवाल ने क्वालीफिकेशन में 584 का नया रिकार्ड बनाया लेकिन बेलमोंट निशानेबाजी रेंज पर आठ निशानेबाजों के फाइनल में 214-3 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। आस्ट्रेलिया के केरी बेल को रजत पदक मिला जिन्होंने 233-5 स्कोर किया। फाइनल में मिथरवाल 98-1 अंक लेकर तीसरे स्थान पर थे। मिथरवाल ने 18वें शाट पर 10-0 स्कोर किया था। इसके बाद वह लय कायम नहीं रख सके। पिछले महीने मिथरवाल ने मनु भाकर के साथ मैक्सिको में आईएसएसएफ विश्व कप में एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीता था। उसने आज भी क्वालीफिकेशन में नया रिकार्ड बनाया और फाइनल में भी अच्छी चुनौती दी।

शानदार फार्म में चल रहे राय को पछाड़ नहीं सके मिथरवाल
राय की बढत इतनी अधिक थी कि आखिरी दो प्रयास में 9-2 का स्कोर भी मायने नहीं रखा। क्वालीफाइंग में मिथरवाल ने 96, 96, 98, 99, 96, 99 स्कोर किया जबकि जीतू का स्कोर 98, 92, 94, 96, 95 , 95 स्कोर किया। फाइनल में राय को रोकना मुश्किल था जिन्होंने चार साल पहले ग्लास्गो में 50 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता था। जीतू ने 2017 में आईएसएसएफ स्पर्धाओं में चार स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता था । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News