ओम प्रकाश ने दूसरी बार जीता टाटा ओपन गोल्फ खिताब

punjabkesari.in Monday, Dec 24, 2018 - 10:10 AM (IST)

जमशेदपुर: महू के ओम प्रकाश चौहान ने चौथे और अंतिम राउंड में रविवार को दो अंडर 69 का कार्ड खेलकर पीजीटीआई सत्र के आखिरी टूर्नामेंट 17वें टाटा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में खिताब जीत लिया और चार साल का अपना खिताबी सूखा समाप्त कर दिया। पार 71 के गोलमुड़ी गोल्फ कोर्स पर एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट में ओम प्रकाश ने दूसरी बार खिताब जीता। वह यहां वर्ष 2014 में भी चैंपियन रह चुके हैं। उन्होंने एक शॉट के अंतर से जीत हासिल की।
PunjabKesari
ओम प्रकाश का कुल स्कोर 20 अंडर 264 रहा। यह उनका पांचवां प्रोफेशनल खिताब है। उनकी आखिरी खिताबी जीत 2014 के टाटा ओपन में थी। बेंगलुरु के एस चिकारंगप्पा ने दिन का सर्वश्रेष्ठ आठ अंडर 63 का कार्ड खेला और 19 अंडर 265 के स्कोर के साथ उपविजेता बने। 30 वर्षीय ओम प्रकाश (63-67-65-69) को इस खिताबी जीत से 16,16,500 रुपए की पुरस्कार राशि मिली और वह पीजीटीआई आर्डर ऑफ मेरिट में 10वें से चौथे स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने कुल 40,69,844 रुपये की कमाई के साथ सत्र का समापन चौथे स्थान के साथ किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News