क्रिकेट प्रेमियों को याद रहेगा आज का दिन, भारतीय टीम ने किया था सबको पस्त

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 08:31 PM (IST)

नई दिल्लीः क्रिकेट प्रेमियों को आज का दिन यानी 25 जून हमेशा याद रहेगा। क्योंकि इस दिन भारतीय टीम ने विरोधी टीमों को पस्त कर पहली बार विश्व कप पर कब्जा किया था। भारत ने फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज पर 43 रन से जीत दर्ज कर 1983 विश्व पर कब्जा जमाया। टीम की कमान कपिल देव को साैंपी गई थी। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड तथा वेस्टइंडीज जैसी दिग्गज टीमों को धूल चटाई और वर्ल्ड कप को अपने हाथों में लिया। 

भारत ने फाइनल मुकाबले में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने एस श्रीकांत के 38 आैर मोहिंदर अमरनाथ के 26 आैर संदीप पाटिल के 27 रनों की बदाैलत 54.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 183 रन बनाए। वेस्टइंडीज के सामने यह आसान लक्ष्य था आैर भारत खिताब गंवाने की कगार पर। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को नानी याद दिला दी। परिणाम यह रहा कि वेस्टइंडीज की पूरी टीम 52 ओवर में 140 रन बनाकर ढेर हो गई आैर भारत ने मुकाबला जीत लिया। 
PunjabKesari

ऐसा रहा भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन
अमरनाथ ने 7 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसकी बदाैलत उन्हें 'मैन आॅफ द मैच' अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं मदन लाल ने भी 12 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट, बलविंदर संधू ने 3 जबकि कपिल देव आैर रोजर बिन्नी ने 1-1 विकेट हासिल किया। 


टूर्नामेंट में टीम इंडिया का सफर- 
पहला मैच-
वेस्टइंडीज को 34 रनों से हराया
दूसरा मैच- जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया 
तीसरा मैच- आॅस्ट्रेलिया से 162 रनों के बड़े अंतर से मिली हार 
चाैथा मैच- वेस्टइंडीज से 66 रनों से मिली हार 
पांचवा मैच- जिम्बाब्वे को 31 रनों से हराया 
पांचवा मैच- आॅस्ट्रेलिया को 118 रनों से हराया
सेमीफाइनल मैच- इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया
फाइनल मैच- वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराकर खिताब जीता
PunjabKesari

1983 की विश्व विजेता टीम-
कपिल देव (कप्तान), मोहिंदर अमरनाथ (उप कप्तान), दिलीप वेंगसरकर, सुनील गावस्कर, सय्यैद किरमानी, संदीप पाटिल, कृष्णमाचारी श्रीकांत, यशपाल शर्मा, मदन लाल, रोजर बिन्नी, बलविंदर सिंह संधू, सुनील वाल्सन, रवि शास्त्री, कीर्ति आजाद और संदीप पाटिल।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News