युवराज सिंह ने आज ही के दिन टी20 क्रिकेट में रचा था इतिहास, बनाए थे ये दो बड़े रिकॉर्ड्स

punjabkesari.in Sunday, Sep 19, 2021 - 10:07 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : यह 14 साल पहले आज ही के दिन भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने क्रिकेट सबसे छोटे प्रारूप में इतिहास रचते हुए छह गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2007 में टी20 इंटरनेशनल विश्व कप में ये कमाल किया है। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने स्टुअर्ट ब्रॉड को ओवर में 6 छक्के लगाते हुए मात्र 12 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया जो अभी भी टी20 प्रारूप में सबसे तेज अर्धशतक है। 

भारत और इंग्लैंड के बीच उस मैच में मेन इन ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना था। रॉबिन उथप्पा का विकेट गिरने के बाद युवराज बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने भारत को 218 रन बनाने में अपना अहम योगदान दिया। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ये मैच 18 रन से जीता। यह 38 वर्षीय खिलाड़ी (युवराज) 2011 में भी भारत की विश्व कप जीत में भी अहम खिलाड़ी रहा था जिसने एक विश्व कप में 300 से अधिक रन और 15 विकेट लेने वाले पहले ऑलराउंडर बने। इस उपलब्धि में 362 रन और 15 विकेट के लिए चार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार और मैन ऑफ द टूर्नामेंट शामिल थे। 

युवराज ने 2019 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी। वह 304 एकदिवसीय, 58 टी20आई और 40 टेस्ट से अधिक मैच खेले। उन्होंने टेस्ट में 1900, वनडे में 8701 और टी20आई में 1177 रन बनए हैं। वहीं विकेट्स की बात करें तो युवराज ने टेस्ट, वनडे और टी20आई में क्रमशः 9, 111 और 28 विकेट्स अपने नाम किए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News