पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज हो सकती है स्थगित, सामने आई बड़ी वजह

punjabkesari.in Thursday, Dec 16, 2021 - 09:36 PM (IST)

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) कोविड-19 के कई पॉजिटिव मामले पाए जाने के बावजूद वेस्टइंडीज को गुरुवार को तीसरा और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने के लिए मनाने में सफल रहा लेकिन दोनों टीम के बीच इसके बाद होने वाली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला संदेह के घेरे में है। वेस्टइंडीज इस टी20 और वनडे दौरे के लिए 21 सदस्यीय टीम लेकर आया है लेकिन इस मैच के लिए उसके केवल 14 खिलाड़ी ही उपलब्ध थे। 

उसके छह खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के तीन सदस्यों का कोविड-19 के लिए परीक्षण पॉजिटिव आया है जबकि एक खिलाड़ी डेवोन थॉमस पहले टी20 मैच में उंगली में चोट लगने के कारण बाहर है। इससे पहले दिन में तीसरे टी20 मैच के आयोजन को लेकर संदेह पैदा हो गया था क्योंकि वेस्टइंडीज बोर्ड ने पुष्टि की कि वनडे कप्तान शाई होप, बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन और आलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स के अलावा सहायक कोच रोडी एस्टविक और टीम के चिकित्सक डॉक्टर आकाशी मानसिंह सभी का परीक्षण पॉजिटिव आया है।

इससे पहले 9 दिसंबर को काइल मायर्स, शेल्डन कोटरेल और रोस्टन चेज के परीक्षण पॉजिटिव पाए गए थे। पीसीबी सूत्रों के अनुसार बोर्ड अब वेस्टइंडीज को वनडे श्रृंखला के लिये मनाने की कोशिश कर रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News