रेस दौरान जूता उतरा, नंगे पैर भाग पूरी की 3000 मीटर स्टीपलचेज रेस, जीता गोल्ड

punjabkesari.in Friday, Aug 31, 2018 - 02:29 PM (IST)

जालन्धर : आईएएएफ डायमंड लीग एथलीट के दौरान केन्या के 23 साल के एथलीट कॉनसेस्लस किपरुतो ने नया इतिहास बना दिया है। किपरुतो ने 3000 मीटर लंबी स्टीपलचेज रेस में गोल्ड जीता। हालांकि किपरुतो के लिए यह गोल्ड जीतना इतना आसान नहीं था। हुआ यूं कि डायमंड लीग एथलीट के दौरान कपिरुतो जब इवैंट में हिस्सा ले रहे थे तो बीच रेस में  उनका जूता खुल गया। इससे पहले वह रुककर अपने जूते ठीक करते, उनका जूता पैर से निकल गया। कपिरुतो ने दौडऩा बंद नहीं किया और 8.10.15 सैंकेंड में गोल्ड जीतते हुए रेस पूरी की। 

PunjabKesari

रेस जीतने के बाद केन्या के ओलिम्पिक चैम्पियन रेसर किपरुतो ने कहा कि मेरे पैरों में काफी दर्द हो रहा है। रेस दौरान मैंने अपने बाएं पैर का जूता गंवा दिया। यह दुखद था लेकिन इसने मुझे प्रेरण दी कि मैं और भी मोटिवेट होकर रेस पूरी करूं। मैं ऐसा कर भी पाया। 

PunjabKesari

किपिरुतो अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी मोरक्को के अल बक्काली से महज 4 प्री-सैकेंड से जीते। बक्काली ने यह रेस 8.10.19 मिनट में पूरी की जब कि किपरुतो ने यह रेस 8.10.15 मिनट में पूरी की थी।

PunjabKesari

देखें वीडियो- 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News