भारतीय हाॅकी टीम के प्रो लीग मैचों के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 01:12 PM (IST)

नई दिल्ली: हाॅकी इंडिया ने अगले साल होने वाली एफआईएच प्रो लीग के भारत के घरेलू मैचों के टिकटों की आनलाइन बिक्री शुरू कर दी। भारतीय टीम पहली बार हाॅकी प्रो लीग खेलेगी। इसमें नीदरलैंड, बेल्जियम, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमें भारत के खिलाफ खेलेंगी।

भारत के मैच 18 जनवरी से 24 मई के बीच खेले जायेंगे। आठ घरेलू मैचों के टिकट 200 से 500 रूपए के बीच होंगे। टिकटजेनी वेबसाइट पर ये टिकट उपलब्ध हैं। छह महीने तक चलने वाली हाॅकी प्रो लीग 2020 में दुनिया की पांचवें नंबर की भारतीय टीम 18 और 19 जनवरी को नीदरलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेगी। इसके बाद बेल्जियम के खिलाफ आठ और नौ फरवरी को खेलना है। आस्ट्रेलिया से मुकाबला 21 और 22 फरवरी को होगा। जर्मनी से अप्रैल और ब्रिटेन तथा न्यूजीलैंड से मई में मैच खेले जाएगे । 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News