केवल धोनी ही CSK को फाइनल में ले जा सकते थे : वीरेंद्र सहवाग

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 02:58 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि केवल वही चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2023 के फाइनल में ले जा सकते थे। चेन्नई ने मंगलवार को पहले क्वालीफायर में गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स को 15 से हराया और फाइनल में जगह पक्की की।

सहवाग ने चेन्नई की जीत के बाद अपने विचार पोस्ट करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया, उन्होंने कहा कि केवल धोनी ही सीएसके को आईपीएल 2023 के फाइनल में ले जा सकते थे, इसके साथ उन्होंने कहा कि चेन्नई टीम काफी शानदार है।

सहवाग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया, “चेन्नई सुपरकिंग्स। क्या शानदार टीम है। नेतृत्व अपने संसाधनों से सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करने के बारे में है और चेन्नई के पास गेंदबाजी लाइन अप के साथ, केवल एमएस धोनी ही उन्हें फाइनल में ले जा सकते थे। इसलिए वह है जो वह है और वह जो प्यार करता है उसे प्राप्त करता है।”

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Virender Sehwag (@virendersehwag)

मेरे पास संन्यास का फैसला करने के लिए 8-9 महीने हैं

चेन्नई सुपर किंग्स के करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कड़ी तैयारियों का काफी असर पड़ता है और वह आगे भी इस टी20 लीग में खेलने को लेकर अगले आठ-नौ महीनों में फैसला करेंगे। कयास लगाए जा रहे थे कि 2023 आईपीएल में धोनी का आखिरी सत्र होगा। उनकी अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को यहां पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराकर दसवीं बार आईपीएल फाइनल में प्रवेश किया

PunjabKesari

। धोनी ने मैच के बाद कहा,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो इसका काफी असर पड़ता है। मैं पिछले चार महीने घर से बाहर हूं। मैं जनवरी से घर से बाहर हूं और मार्च से अभ्यास कर रहा हूं, इसलिए आगे क्या होता है इस पर बाद में विचार करूंगा। मैं 31 जनवरी को घर से बाहर निकला था। मैंने काम पूरा करने के बाद दो या तीन मार्च से अभ्यास शुरू कर दिया था। इसका काफी असर पड़ता है लेकिन मेरे पास फैसला करने के लिए पर्याप्त समय है।'' 

इस 41 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास के बारे में कहा,‘‘ मैं नहीं जानता। मेरे पास फैसला करने के लिए अभी आठ-नौ महीने का समय है। मैं अभी इसको लेकर सिरदर्दी क्यों लूं। मेरे पास फैसला करने के लिए पर्याप्त समय है। नीलामी दिसंबर में होनी है।''


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News