ओलंपिक के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रैंस में आईं ओसाका, पत्रकार के इस सवाल पर रोने लगी
punjabkesari.in Tuesday, Aug 17, 2021 - 06:50 PM (IST)

मेसन : मानसिक स्वास्थ्य कारणों से फ्रेंच ओपन से नाम वापिस लेने के बाद अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में टेनिस स्टार नाओमी ओसाका आंसुओं पर काबू नहीं रख सकी। सिनसिनाटी ओपन से पहले कांफ्रेंस में एक स्थानीय रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि शोहरत और मीडिया से संबंधों में संतुलन कैसे बनाती हैं, इस पर ओसाका ने कहा कि मुझे नहीं पता कि कैसे संतुलन बनाया जाए। मैं कोशिश कर रही हूं जैसे कि आप लोग कर रहे हैं। इसके बाद एक पत्रकार ने उनसे टेनिस से जुड़े सवाल पूछे तो उनके आंसू बहने लगे। चार बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन यह जापानी खिलाड़ी कुछ देर के लिए कमरे से बाहर भी गई और फिर आकर पूरी कांफ्रेंस खत्म की।