शुभमन पर सवाल उठाने वाले देखें उन्होंने कितने रन बनाए हैं : रवि शास्त्री

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 11:01 PM (IST)

मुंबई : भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल और ऋषभ पंत का समर्थन करते हुए कहा कि इनमें से किसी एक को टेस्ट टीम के कप्तान की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। आईसीसी पोटर्ल से बातचीत में शास्त्री ने चयनकर्ताओं से भविष्य की सोच अपनाने का आग्रह किया और कहा कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर नेतृत्व का दबाव नहीं डाले जाना चाहिए।   

शास्त्री ने कहा कि मेरे लिए, ऑस्ट्रेलिया के बाद जसप्रीत स्पष्ट विकल्प होता। लेकिन मैं नहीं चाहता कि जसप्रीत को कप्तान बनाया जाए और फिर आप उसे गेंदबाज के रूप में खो दें। उन्होंने तेज गेंदबाज की पीठ की चोट का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें एक बार में एक खेल के लिए अपने शरीर पर ध्यान देना होगा... और आखिरी चीज जो आप चाहते हैं वह यह है कि कप्तान होने के नाते उनके दिमाग पर दबाव न हो। उन्होंने कहा कि बुमराह की बजाय 25 वर्षीय गिल और 26 वर्षीय पंत के लिए पिच की, दोनों के पास एक दशक का क्रिकेट और आईपीएल कप्तानी का अनुभव है ‘गिल गुजरात टाइटन्स का नेतृत्व कर रहे हैं और पंत लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं।

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कहा कि आप किसी को तैयार करते हैं शुभमन बहुत अच्छा लग रहा है। उसे मौका दें। ऋषभ भी है। इन दोनों पर मैं उनकी उम्र के कारण स्पष्ट रूप से विचार कर रहा हूं।' गिल के स्वभाव और धैर्य की प्रशंसा करते हुए शास्त्री ने युवा बल्लेबाज के विदेशी परिस्थितियों में प्रदर्शन को लेकर चिंताओं को खारिज कर दिया। शास्त्री ने कहा कि लोग कहते हैं कि उन्होंने विदेशों में रन नहीं बनाए हैं। मैं उनसे कहता हूं, अपना खुद का रिकॉर्ड देखें। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं - वह आखिरकार रन बनाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News