पाकिस्तानी एक्ट्रेस का ऐलान, भारत को हराया तो जिम्बाब्वे के लड़के से करेंगी शादी
punjabkesari.in Friday, Nov 04, 2022 - 11:30 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और जिम्बाब्वे के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप में सुपर 12, ग्रुप 2 का आखिरी मैच रविवार 6 नवम्बर को खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले पाकिस्तान की एक्ट्रेस सेहर शिनवारी सुर्खियों में हैं। दरअसल ने सेहर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए यह ऐलान किया है कि अगर जिम्बाब्वे भारत को हरा देता है तो वह जिम्बाब्वे के लड़के से शादी करेंगी। उनका यह ट्वीट जिम्बाब्वे द्वारा पाकिस्तान को एक रन से हराने के एक हफ्ते बाद आया है।
सेहर ने तीन नवम्बर को ट्वीट करते हुए लिखा, मैं जिम्बाब्वे के लड़के से शादी करूंगी, अगर उनकी टीम चमत्कारिक ढंग से भारत को अगले मैच में हरा देती है। इससे पहले भी सेहर ने अपने बेबाक बयान को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं। सेहर ने साल 2019 में जिमी नीशम को खुले आम ट्वीट कर कहा था कि जिम्मी क्या तूम भविष्य में मेरे बच्चे के पिता बनने चाहते हो।' 'आई लव यू।'
पाकिस्तान की एक्ट्रेस सेहर शिनवारी के इस ट्वीट के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं जोकि इस प्रकार हैं -
Haha! itna bara risk na lo kia pata Zimbabwe sach m jeet jay😅 tw Blessing Muzarabani apkay hisay ma aye ga🙊 pic.twitter.com/3MyVmiRWjJ
— Rana Yasir Shabbir (@yasirshabiir) November 3, 2022
But why the hell he will marry you?
— Akshat Shukla (@AkshatShukla09) November 3, 2022
bibi kya koi zimbabwean guy bhi aap se marry karna chahta hai ? sawal to yeh hai na asal
— Munir Ahmed (@munirmanjlai) November 3, 2022
But they are not interested in bakri.
— ₹माकांत ରାଉତ 🇮🇳🚩🕉️ (@LiberalSlayer0) November 3, 2022
I’m from Zimbabwe.
— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) November 3, 2022
गौर हो कि भारत इस समय ग्रुप 2 के प्वाइंट टेबल में टॉप पर है। भारत अगले मैच में जिम्बाब्वे को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। वहीं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम पर अभी भी संदेह बना हुआ है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के 5 और पाकिस्तान के चार अंक हैं। यदि पाकिस्तान अपने अंतिम मैच में बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराता है और दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना है क्योंकि ऐसे में दोनों टीमों (पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका) के 6-6 अंक होंगे। लेकिन ऐसे में नेट रन रेट बड़ा कारक बनेगी और जिसका नेट रन रेट अधिक होगा वह टीम ही क्वालीफाई करेगी। लेकिन यह इतना आसान नहीं है क्योंकि बांग्लादेश ने अपने पिछले मैच में भारत को कड़ी चुनौती दी थी और पाकिस्तान के लिए जीत दर्ज करना इतना आसान नहीं होगा।