पाक खिलाड़ी हसनैन को लगा झटका, नहीं कर सकेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी

punjabkesari.in Friday, Feb 04, 2022 - 01:19 PM (IST)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन को अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया में अंपायरों ने पिछले महीने हसनैन की शिकायत की थी जब वह बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिए खेल रहे थे। उनके गेंदबाजी एक्शन की लाहौर में जांच की गई चूंकि उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग में खेलना था। 

पीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘अवैध गेंदबाजी एक्शन नियमों के तहत जब तक मोहम्मद हसनैन दोबारा जांच में क्लीन चिट नहीं ले लेते, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे।’ हसनैन पाकिस्तान के लिए आठ वनडे और 18 टी20 मैच खेलकर 29 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने पीएसएल में तीन मैचों में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए तीन विकेट लिए लेकिन इस्लामाबाद युनाइटेड के खिलाफ उन्हें उतारा नहीं गया। 

वह पीएसएल में आगे कोई मैच नहं खेल सकेंगे। पीसीबी ने कहा, ‘वह पीसीबी द्वारा नियुक्त गेंदबाजी सलाहकार के साथ अपने एक्शन को सुधारने के लिए काम करेगा ताकि फिर से समीक्षा के लिए आवेदन कर सके। इससे वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जल्दी वापसी कर पाएगा।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News