IPL में मौका ना मिलने पर पाक खिलाड़ी हुआ दुखी, राजस्थान को खिताब दिलाने में थी अहम भूमिका

punjabkesari.in Wednesday, Jan 29, 2020 - 07:02 PM (IST)

कराची : पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने आईपीएल को दुनिया की ‘शीर्ष टी20 लीग' करार देते हुए कहा कि उन्हें खेद है कि उन्हें इस टूर्नामेंट के शुरुआती सत्र के बाद इसमें खेलने का मौका नहीं मिला। 

PunjabKesari

तनवीर ने एक न्यूज चैनल से कहा, ‘हां एक पेशेवर क्रिकेटर होने के नाते मुझे और अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेद है कि वे आईपीएल में नहीं खेल सकते। यह विश्व का शीर्ष टी20 लीग है और कौन खिलाड़ी इसमें नहीं खेलना चाहेगा।' 

PunjabKesari

आईपीएल के पहले सत्र में 35 वर्षीय तनवीर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे। उन्होंने राजस्थान को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को आईपीएल में नहीं लिया गया। तनवीर ने कहा कि शेन वार्न की अगुवाई में उन्होंने अपने पहले आईपीएल से काफी कुछ सीखा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News