PAK vs BAN : पाकिस्तान का यह स्टार गेंदबाज हुआ चोटिल, सीरीज से बाहर

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2024 - 07:27 PM (IST)

रावलपिंडी : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर आमिर जमाल (Amir Jamal) पीठ की चोट के बंगलादेश के साथ होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार को आमिर जमाल के टेस्ट सीरीज से बाहर होने की पुष्टि करते हुए कहा कि उनका शुरू में टीम में चयन किया गया था और उनकी भागीदारी फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन थी। उनकी पीठ की चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है इस कारण वह 30 अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं।

 

उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं और अब लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस पर काम करेंगे। जमाल इस वर्ष मई से पीठ के निचले हिस्से की समस्या से जूझ रहे हैं। जमाल पाकिस्तान की टीम में एकमात्र तेज गेंदबाज ऑलराउंडर थे और उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं दी गई है। जमाल के बाद अब पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मीर हमजा, खुरर्म शहजाद और मोहम्मद अली पर होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News