PAK vs ENG : फिलिप सॉल्ट का तूफानी अर्धशतक, इंगलैंड ने छठे टी-20 में पाकिस्तान को हराया, सीरीज बराबरी पर
punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 11:18 PM (IST)

खेल डैस्क : लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में इंगलैंड ने फिलिप सॉल्ट के तूफानी अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान को छठे टी-20 आई मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने मैच में पहले खेलते हुए बाबर आजम के 87 रनों की बदौलत छह विकेट खोकर 169 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी इंगलैंड टीम ने फिलिप सॉल्ट और एलेक्स हेल्स के साथ तेजतर्रार शुरूआत की। सॉल्ट ने 41 गेंदों में 87 रन बनाए जिससे इंगलैंड ने सीरीज में 3-3 की बराबरी कर ली है।
England make it 3️⃣-3️⃣ with a game to go 🏏#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/GDwkVbUURk
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 30, 2022
इससे पहले पाकिस्तान की टीम इन फॉर्म बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के बगैर खेलने उतरी थी। उनकी जगह मोहम्मद हैरिस को मौका मिला था लेकिन वह 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मसूद 0 तो हैदर अली 18 रन बनाकर आऊट हुए। बाबर को इफ्तिखार अहमद से मदद मिली जिन्होंने 21 गेंदों में दो चौके और 2 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। इसके बाद आसिफ अली ने 9 तो नवाज ने 12 रन बनाए। बाबर अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 59 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए।
वहीं, इंगलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तूफानी शुरूआत की। फिलिप सॉल्ट अलग ही रंग में दिखे। उन्होंने महज 19 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा जिससे इंगलैंड ने महज 9 ओवर में ही एक विकेट खोकर 128 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए थे। एलेक्स का पहला विकेट 55 रन पर गिरा था जब एलेक्स हेल्स 12 गेंदों में 27 रन बनाकर शादाब खान की गेंद पर दहानी को कैच थमा बैठे थे। दाविद मलान ने 18 गेंदों में 26 रन बनाकर सॉल्ट का बाखूबी साथ दिया।
Australian High Commissioner to Pakistan, Neil Hawkins, & Andrew Dalgleish, Deputy British High Commissioner to Pakistan, joined PCB Chairman Ramiz Raja to enjoy Babar Azam’s explosive batting in front of another full-house at the GSL on Friday.@AusHCPak@ukinpakistan#PAKvENG pic.twitter.com/GIbtEwRgnc
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 30, 2022
दाविद के आऊट होने के बाद क्रीज पर आए बेन डंकेट ने भी ताबड़तोड़ शॉट लगाए। उन्होंने 16 गेंदों में 26 रन बनाकर सॉल्ट का साथ दिया और टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। पाकिस्तान के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। शादाब खान ने 34 रन देकर दो विकेट लिए लेकिन दहानी ने 2 ओवर में 33 तो आमेर जमाल ने 2 ओवर में 29 रन लुटा दिए। मोहम्मद नवाज भी चार ओवर में 43 रन दिए। अब सीरीज बराबरी पर आ गई है। सातवें टी-20 से टूर्नामेंट की विजेता टीम निकलेगी।