पाक बल्लेबाज शहजाद अहमद की मुश्किलें बढ़ी, बाॅल टेंपरिंग में उछला नाम

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2019 - 01:26 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान के बेस्ट खिलाड़़ियों में से एक शहजाद अहमद बड़ी मुश्किलोंं में फसते हुए नजर आ रहे है। दरअसल, मध्य पंजाब के कप्तान शहजाद पर गैर-पहचान प्रक्रिया के अनुसार गेंद से छेड़छाड का आरोप लगाया जा रहे है। जिसके बाद क्रिकेट गलियारों में हलचल तेज हो गई है। 

PunjabKesari
दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कहा गया, 'सेंट्रल पंजाब के कप्तान अहमद शहज़ाद पर आरोप है कि उन्होंने मैच के दौरान बॉल टेंपरिंग की है। इसको लेकर फैसला कल सुनाया जाएगा।' हालांकि शहजाद ने पाकिस्त्तान के लिए 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी-20 मैच खेला है। आपको बता दें कि इससे पहले भी आस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर भी बाॅल टेपरिंग के मामले में फसे थे। जिसके बाद उन्हें अंतरराष्टीय क्रिकेट से 9 महीने के लिए बैन कर दिया गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News