IPL Auction से परे पाकिस्तान 60-6, जिमबाब्वे से गंवाया पहले वनडे

punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2024 - 09:17 PM (IST)

बुलावायो (जिम्बाब्वे) : एक तरफ आईपीएल ऑक्शन में भारतीय क्रिकेटर बड़े नोट कमाने में बिजी थे तो वहीं, दूसरी तरफ बुलावायो के मैदान पर पाकिस्तान के बल्लेबाज जिमबाब्वे के गेंदबाजों का सामना ही नहीं कर पाए। आल राउंडर सिकंदर रजा के शानदार प्रदर्शन से जिम्बाब्वे ने रविवार को यहां बारिश से प्रभावित पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में नए लुक वाली पाकिस्तानी टीम को डकवर्थ लुईस पद्धति से 80 रन से शिकस्त देकर उलटफेर किया। रजा ने 39 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर जिम्बाब्वे को 7 विकेट पर 125 रन के स्कोर से 205 रन तक पहुंचाने में मदद की। उन्होंने 9वें नंबर के बल्लेबाज रिचर्ड नगारावा के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 62 रन की भागीदारी निभाई। रिचर्ड ने सर्वाधिक 48 रन बनाए।


रजा (सात रन देकर दो विकेट) ने फिर एक ओवर में दो विकेट झटक लिए जिससे पाकिस्तान की टीम 21 ओवर में 6 विकेट पर 60 रन बनाकर मुश्किल में थी। इसके बाद बारिश आ गई और मैच नहीं हो सका जिससे जिम्बाब्वे ने तीन मैच की वनडे श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। पाकिस्तान ने प्रयोग करते हुए 2019 के बाद पहली बार अपने शीर्ष बल्लेबाज बाबर आजम को वनडे में आराम दिया ताकि अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले ‘बेंच स्ट्रेंथ' को आजमाया जा सके। वनडे श्रृंखला के बाद तीन टी20 मैच भी बुलावायो में खेले जाएंगे। 


मैच गंवाने के बाद पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि यह हमारे लिए अच्छा नहीं था। उन्होंने अनुभव के साथ खेला। सिकंदर रजा इसे अंत तक ले गए, यहीं से खेल हमसे दूर चला गया। हमने टॉस जीता और फिर सूरज निकल आया और इसे आसान बना दिया। उन्होंने हमें दबाव में डाल दिया और एक बल्लेबाजी समूह के रूप में हम उसे संभाल नहीं सके। उन्होंने तेज गेंदबाजों पर आक्रमण किया और फिर हमें स्पिनरों को लाना पड़ा। मुजारबानी और नगारवा अनुभवी प्रचारक हैं, वे पीएसएल में खेल चुके हैं, हमने उन्हें देखा है, वे किसी भी परिस्थिति में बल्लेबाजों को दबाव में डाल सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News