पाकिस्तान को करारा झटका, चोटिल हसन अली श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2019 - 02:28 PM (IST)

लाहौर: तेज गेंदबाज हसन अली चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर एक दशक बाद होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज को गत सप्ताह कैद ए आजम ट्रॉफी में सेंट्रल पंजाब की ओर से खैबर पख्तूनवा के खिलाफ मैच में हिस्सा लेना था लेकिन पसली में दर्द के कारण वह टूर्नामेंट से हट गए। उनके एहतियातन स्कैन कराए गए जिसमें पसलियों में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसकी पुष्टि की है। 

PunjabKesari
पीसीबी ने जारी बयान में कहा, ‘हसन के फ्रैक्चर को ठीक होने में कम से कम छह सप्ताह का समय लगेगा और फिर उन्हें नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजरना होगा।' हसन पीठ में दर्द के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी तीन टी-20 मैचों की सीरीज में हिस्सा नहीं ले सके थे। वह राष्ट्रीय टीम की ओर से 53 वनडे और 30 ट्वंटी 20 मैचों तथा नौ टेस्टों में खेल चुके हैं। पाकिस्तानी टीम फिलहाल आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल रही है और 11 दिसंबर से अपनी जमीन पर वर्ष 2009 के बाद पहली बार द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज़ आयोजित करेगी जिसमें श्रीलंका के खिलाफ दो मैच खेलेगी जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News