T20 सीरीज के लिए 2024 में वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगा पाकिस्तान

punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2022 - 09:56 AM (IST)

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि घरेलू व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए वह वेस्टइंडीज की टी-20 श्रृंखला के लिए मेजबानी जनवरी 2023 के बजाए 2024 में करेगा। पीसीबी ने कहा कि उसने क्रिकेट वेस्टइंडीज से बात की और दोनों बोर्ड तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला को स्थगित करने पर सहमत हैं। 

पहले इसका आयोजन जनवरी 2023 में होना था लेकिन अब इसे 2024 के पहले तीन महीनों में आयोजित किया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह फैसला इसलिए भी किया गया क्योंकि 2024 में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप का आयोजन होना है, जिसकी मेजबानी जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका करेंगे । इससे पहले छोटे प्रारूप की श्रृंखला खेलने से दोनों टीमों को टूर्नामेंट की तैयारी में मदद मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News