PAK vs BAN : तीसरा मैच रद्द, पाकिस्तान ने जीती सीरीज, नंबर-1 रैंकिंग कायम

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 09:38 PM (IST)

लाहौर : पाकिस्तान और बंगलादेश के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला सोमवार को बारिश के कारण रद्द हो गया और पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। बारिश के कारण मैच में टॉस नहीं हुआ और मैच बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो गया। पाकिस्तान ने यह सीरीज 2-0 से जीती और टी-20 रैंकिंग में अपना नंबर एक स्थान बरकरार रखा।
पाकिस्तान ने पहला मैच 5 विकेट से और दूसरा मैच नौ विकेट से जीता था। इस सीरीज के साथ ही बंगलादेश का पाकिस्तान दौरे का पहला चरण समाप्त हो गया। बंगलादेश की टीम अब सात फरवरी से पहले टेस्ट को खेलने फिर पाकिस्तान लौटेगी जबकि एकमात्र वनडे और दूसरा टेस्ट अप्रैल में खेला जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News