खरी-खरी सुन होश में आए यह 2 क्रिकेटर, पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया से दूसरा वनडे जीता
punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 05:24 PM (IST)
एडिलेड : पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एडिलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 9 विकेट से जीत मिल गई। इस जीत के लिए पाकिस्तन क्रिकेट फैंस को कहीं न कहीं पूर्व क्रिकेटर पूर्व पाक तेज गेंदबाज सिकंदर बख्त का भी शुक्रिया अदा करना होगा। पाकिस्तान के लिए लंबे समय से सैम अयुब और अब्दुल्ला शफीक बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहे थे। ऐसे में बख्त ने बीते दिनों ही दोनों को टीम पर बोझ बताते हुए बाहर करने की बात कही थी। बख्त ने कहा था कि युवा प्लेयर मौका का फायदा भुनाने में असफल रहे हैं। इसी बीच खरी खरी सुनने के बाद सैम अयुब और अब्दुल्ला शफीक ने एडिलेड के मैदानों पर ऐसे पारियां खेली कि टीम को आसानी से जीत मिल गई। इस जीत में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के पांच विकेट भी महत्वपूर्ण रहे।
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 8, 2024
हारिस रउफ की अच्छी लेंथ और गति से कराई गई गेंदों के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए और उसकी पूरी टीम 35 ओवर में 163 रन पर आउट हो गई। इसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज अयूब ने अपना जलवा दिखाया। उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के और 5 चौके लगाए, जिससे पाकिस्तान ने 26.3 ओवर में एक विकेट पर 169 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। पूर्व कप्तान बाबर आजम (नाबाद 15) ने एडम ज़म्पा की गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक 64 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। उन्होंने अयूब के साथ पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की। श्रृंखला का तीसरा और निर्णायक मैच रविवार को पर्थ में खेला जाएगा।
Flipped around the corner - for SIX! #AUSvPAK pic.twitter.com/9D7sWOCoFM
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 8, 2024
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाली 5 टेस्ट मैच की श्रृंखला को ध्यान में रखते हुए अपने 5 प्रमुख खिलाड़ियों को इस मैच से विश्राम दिया है। ऑस्ट्रेलिया के 8 बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन कोई भी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाया। उसकी तरफ से स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से रऊफ के अलावा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए।
The energy and love from the fans 👏
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 8, 2024
Scenes after Pakistan's nine-wicket triumph in Adelaide 🎥#AUSvPAK pic.twitter.com/8ASbRZZtGa
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने विकेट के पीछे पांच कैच लपके। इनमें से चार कैच उन्होंने रऊफ की गेंदों पर लिए। ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क, स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, पैट कमिंस और जोश हेज़लवुड को अंतिम मैच से विश्राम दिया है। इस मैच के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस को अंतरिम कप्तान बनाया गया है। मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड के पितृत्व अवकाश पर होने के कारण इंगलिस अगले सप्ताह पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों में भी टीम का नेतृत्व करेंगे।