विश्व कप में आमिर को नहीं चुने जाने पर भड़के पाकिस्तानी फैंस, कही ये बात

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2019 - 11:30 AM (IST)

कराची: पाकिस्तान ने गुरुवार को अनुभवी लेकिन खराब फार्म से जूझ रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को अपनी 15 सदस्यीय विश्व कप टीम में जगह नहीं दी जबकि बल्लेबाज आबिद अली को टीम में शामिल किया। मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने विश्व कप टीम और दो रिजर्व खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की। ऐसे में जैसे ही ये खबर फैंस को लगी तो उन्होंने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया। फैंस का मानना है कि हम वर्ल्ड कप नहीं जीत सकते। 


चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत को हराने के बाद से अब तक खेले गए कुल 14 वनडे मुकाबलों में आमिर का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। इस दौरान वे 92.60 की घटिया औसत से सिर्फ 5 विकेट ही हासिल कर पाए। आमिर की जगह पीएसएल में सभी को प्रभावित करने वाले और 150 किमी.प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने की काबिलियत रखने वाले युवा पेसर मोहम्मद हसनैन को टीम में जगह दी गई है। 




टीम इस प्रकार है: 

सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, आबिद अली, बाबर आजम, शोएब मलिक, हारिस सोहेल, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, जुनैद खान और मोहम्मद हसनैन। रिजर्व खिलाड़ी: आसिफ अली और मोहम्मद आमिर। 

neel

Related News

भारत में वनडे विश्व कप करवाकर मालामाल हुआ ICC, 1.39 अरब डॉलर कमाए

दक्षिण अफ्रीका के टी20 विश्व कप फाइनल गंवाने पर पूर्व कोच पहली बार बोले

महिला टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड की संभावनाएं प्रबल, सहायक कोच ने की भविष्यवाणी

बांग्लादेश ने महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम की घोषणा की, इसे मिली कप्तानी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कौन होगी विजेता, Jason Gillespie ने कही सीधी बात

महिला टी20 विश्व कप के लिए टिकटों का अनावरण, सबसे सस्ता टिकट 114 रुपए का, इस आयु तक फ्री एंट्री

OTD 2007 : क्रिस गेल ने टी20 विश्व कप में खेली थी आक्रामक पारी, 57 गेंदों में बना दिए थे 117 रन

न्यूजीलैंड ने महिला टी20 विश्व कप टीम की घोषणा की, डिवाइन-बेट्स रिकॉर्ड नौवीं बार खेलेंगी

IPL 2025 : KKR के मेंटर के तौर पर गौतम गंभीर की जगह लेगा ये पूर्व विश्व कप विजेता खिलाड़ी

आईसीसी का बड़ा ऐलान, विश्व कप में पुरुषों और महिलाओं को मिलेगी समान पुरस्कार राशि