चलते मैच में बल्‍लेबाजी छोड़ टॉयलेट की और दौड़ा पाकिस्‍तानी खिलाड़ी, वीडियो

punjabkesari.in Sunday, Nov 15, 2020 - 05:32 PM (IST)

स्पोर्टस डेस्क : कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने के बाद पाकिस्‍तान सुपर लीग (पीएसएल) की एक बार फिर शुरूआत हुई है और प्‍लेऑफ मुकाबले खेले जा रहे हैं। शनिवार को लाहौर कलंदर्स और पेशावर जल्‍मी के बीच खेले गए एलिमिनेटर मैच में कुछ ऐसा हुआ जो पहले शायद ही देखने को मिला हो।

दरअसल, लक्ष्य का पीछा करते हुए लाहौर के बल्लेबाज मोहम्‍मद हफीज को बाथरूम जाना था और 12वें ओवर में वह खुद को रोक नहीं पाए और ड्रेसिंग रूम की तरफ दौड़े। इस कारण मैच को रोका गया और पेशावर के वहाब रियाज, इमाम उल हक और शोएब मलिक आपस में बात कर रहे थे। इसी दौरान स्‍पाइर कैमरा उन पर रोका गया और कमेंटेटर रमीज रियाज ने उनसे बात करनी शुरू की। इस दौरान इमाम ने बताया कि बल्‍लेबाजी कर रहे हफीज उन्‍हें पिछले 2 ओवर से कह रहे थे कि उन्‍हें सू-सू आ रहा है। 

इमाम की ये बात बताने के बाद रियाज, इमाम और राजा हंसने लगे। बाथरूम से वापस लौटने के बाद हफीज ने नाबाद 74 रन की पारी खेली जिस कारण लाहौर की टीम  171 रन का लक्ष्य हासिल कर पाई और पांच विकेट से जीत प्राप्त की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News