पालेर्मो लेडीज ओपन : झैंग शुआई और सोरिबेस दूसरे दौर में

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 07:42 PM (IST)

पालेमो : चीन की तीसरी वरीय झैंग शुआई ने दूसरे सेट में विषम परिस्थितियों से उबरते हुए सोमवार को यहां पालेर्मो लेडीज ओपन टेेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई। दूसरे सेट की शुरुआत में झैंग ने दो बार सर्विस गंवाई लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए स्पेन की रेबेका मसारोवा को 7-6 (3), 7-6 (7) से हराने में सफल रहीं। झैंग दूसरे दौर में जैस्मिन पाओलिनी से भिड़ेंगी। इटली की खिलाड़ी ने पहले दौर में अन्ना कैरोलिन स्मीडलोवा को 6-3, 6-1 से हराया।

चौथी वरीय सारा सोरिबेस टोर्मो भी दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रही। स्पेन की खिलाड़ी ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए अना बोगडेन को 2-6, 6-4, 6-2 से हराया। सोरिबेस अगले दौर में लियोलिया जीनजीन से भिड़ेंगी जिन्होंने येलेना इन अल्बोन को 6-2, 6-4 से शिकस्त दी। छठ वरीय रोमानिया की इरीन कैमेलिया बेगु ने मारिया बासोल्स रिबेरा को 6-3, 4-6, 6-3 से बाहर का रास्ता दिखाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News