हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त अंदाज में लगाया छक्का, तोड़ा KKR की चीयरलीडर्स का दिल (VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2023 - 08:26 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: शनिवार को आईपीएल 2023 के 39वें मुकाबले मे गुजरात टाइट्ंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उनके ही घर में 7 विकेट से मात दी। कोलकाता के ईडन गार्डनमें खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 180 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में गुजरात ने यह लक्ष्य 17.5 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच में एक वाकया ऐसा भी आया जब हार्दिक पांड्या ने छक्का जड़कर केकेआर के फैंस साथ टीम की चीयरलीडर्स का दिल भी तोड़ दिया।

ये घटना गुजरात की पारी में 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर देखने को मिली। सुनील नरेन की गेंद पर जब हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त अंदाज में छक्का जड़ा तो कोलकाता टीम की चीयरलीडर्स अपना सिर पकड़ बैठ गईं। चीयरलीडर्स के इस रिएक्शन का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

 

 

मैच की बात करें तो विजय शंकर के तूफानी अर्धशतक की मदद से गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 13 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से पराजित करके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। गुजरात टाइटंस के सामने 180 रन का लक्ष्य था। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 35 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 49 रन बनाकर उसे ठोस शुरुआत दी। इसके बाद विजय शंकर ने अपना जलवा दिखाया तथा 24 गेंदों पर दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए। उन्होंने इस बीच डेविड मिलर (18 गेंदों पर नाबाद 32) के साथ 39 गेंदों पर 87 रन की अटूट साझेदारी की जिससे गुजरात ने 17.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया।

इससे पहले रहमानुल्लाह गुरबाज ने 39 गेंदों पर पांच चौकों और सात छक्कों की मदद से 81 रन की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा आंद्रे रसेल ने आखिरी ओवरों में 19 गेंदों पर 34 रन बनाए जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल हैं।  इससे बावजूद नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के कारण केकेआर सात विकेट पर 179 रन ही बना पाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News