पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में भारत को 23 पदक, प्रवीण और निषाद ने बनाया एशियाई रिकार्ड

punjabkesari.in Sunday, Feb 14, 2021 - 04:10 PM (IST)

दुबई : ऊंची कूद के युवा खिलाड़ी प्रवीण कुमार और निषाद कुमार ने अपने सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन से 12वीं फाजा अंतरराष्ट्रीय विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में रविवार को एशियाई रिकार्ड कायम करने के साथ अपने -अपने वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किये। प्रवीण और निषाद के स्वर्ण पदक से भारत ने इस प्रतियोगिता में अपने अभियान को 23 पदकों के साथ खत्म किया। थाईलैंड ने 34 जबकि तुर्की, कीनिया और भारत के नाम एक समान 23 पदक रहे। मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के नाम 14 पदक रहे।

प्रवीण ने पुरूषों के एफ42/44/64 ऊंची कूद प्रतियोगिता में 2.05 मीटर की कूद लगाकर एशियाई रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने भारत के पूर्व एशियाई पैरा खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी शरद कुमार (1.76 मीटर) और हमादा हसन (1.76 मीटर) को पछाड़ा। दिन के आखिरी प्रतियोगता में 2019 में तोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके निषाद ने 2.06 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ टी 46/47 स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया उन्होंने थाईलैंड के अंगकर्न चनाबून (1.93 मीटर) और उजबेकिस्तान के ओमादबेक खासानोव (1.90 मीटर) को पछाडा।

इससे पहले महिलाओं के 400 मीटर दौड के टी13 वर्ग के स्पर्धा में सिमरन ने 1.01.56 मिनट के समय के साथ रजत पदक हासिल किया। वह टी13 वर्ग के 100 मीटर स्पर्धा में इससे से पहले स्वर्ण जीत चुकी है। महिलाओं के एफ 34 वर्ग के गोला फेंक में भारतीय खिलाड़ी भाग्यश्री महावर ने 6.18 मीटर की दूरी के साथ रजत पदक हासिल किया। पुरूषों के एफ 57 वर्ग के चक्का फेंक में अतुल कौशिक ने 42 मीटर की दूरी के साथ कांस्य पदक जीता। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News