पेरिस पुलिस ने महिलाओं से यौन उत्पीडऩ की घटनाओं की रिपोर्ट करने का आग्रह किया

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 06:57 PM (IST)

पेरिसः पेरिस के पुलिस प्रमुख ने महिलाओं से फ्रांस की विश्व कप जीत के बाद जश्न के दौरान हुए यौन उत्पीडऩ के मामले दर्ज कराने को कहा है चूंकि सोशल मीडिया इस तरह की घटनाओं के ब्यौरे से भरा पड़ा है। माइकल डेलपूख ने यूरोप वन रेडियो से कहा,‘‘ इन मामलों को प्रकाश में लाया जाना चाहिए ताकि जांच हो सके ।’’     

फ्रांस के क्रोएशिया को हराकर विश्व कप जीतने के बाद जश्न के दौरान महिलाओं का जबर्दस्ती चुंबन लेने और उन्हें पकडऩे की काफी घटनायें हुई । चैम्प्स एलिसीस पर विजय परेड के दौरान भी यौन उत्पीडऩ की घटनाए हुई । इसके लिए सोशल मीडिया पर हैशटैग मी टू फुट इस्तेमाल किया गया ।      
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News