PCB दक्षिण-अफ्रीका के इस दिग्गज को फिर से पाकिस्तान का हेड कोच बनाने की कोशिश में जुटा

punjabkesari.in Saturday, Dec 24, 2022 - 06:37 PM (IST)

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की नजम सेठी की अगुआई वाली क्रिकेट प्रबंधन समिति दक्षिण अफ्रीका के मिकी आर्थर को फिर से राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के तौर पर लौटने के लिए मनाने की कोशिश कर रही है। 

सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। सूत्र के अनुसार सेठी ने आर्थर से संपर्क किया जो इस समय इंग्लैंड में डर्बीशर टीम से जुड़े हुए हैं। आर्थर 2016 से 2019 के बीच पाकिस्तान के मुख्य कोच थे और उनके मार्गदर्शन में टीम ने 2017 में चैम्पियंस ट्राफी जीती थी जिसके कप्तान सरफराज अहमद थे। 

PunjabKesari

सूत्र ने कहा,‘‘आर्थर को वापस बुलाने के प्रयास किए जा रहे हैं और कुछ अन्य विकल्पों को भी देखा जा रहा है और ये सभी विदेशी ही हैं। ''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News