लोग मुझे यू.के. का पासपोर्ट मिलने से परेशान हो रहे हैं : मोहम्मद आमिर
punjabkesari.in Thursday, May 20, 2021 - 06:16 PM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक धमाकेदार इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि जब से उनके यू.के. का पासपोर्ट बनने की बात सामने आई है तब से कुछ लोग परेशान हो गए हैं। आमिर ने यह जवाब उस सवाल के बाद दिया जिसमें कहा जा रहा था कि आमिर पाकिस्तान क्रिकेट को छोडऩे के बाद किसी और देश से खेल सकते हैं। आमिर ने साफ शब्दों में कहा कि मैंने सिर्फ पाकिस्तान क्रिकेट टीम से खेलना छोड़ा है इसका यह मतलब नहीं है कि मैं किसी अन्य देश के लिए मैदान पर उतरुंगा।
मोहम्मद आमिर ने कहा कि यह खबर गलत है कि पाकिस्तान क्रिकेट को छोडऩे का मेरा मकसद आई.पी.एल. खेलना है। यह कैसे संभव है। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। मेरे पास यू.के. रैजिडेंट कार्ड है क्योंकि मेरी पत्नी यही से है। अगर आप भूतकाल की ओर नजर घुमाएं तो ऐसे कई प्लेयर हैं जिनके पास यू.के. का पासपोर्ट है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि लोग मेरे द्वारा यू.के. पासपोर्ट हासिल करने से परेशान क्यों हो रहे हैं। अगर मैं पासपोर्ट हासिल भी कर लेता हूं तो भी मैं यहां रह सकता हूं क्योंकि मेरी पत्नी यही से हैं। और मेरे बच्चे ब्रिटिश में ही जन्मे हैं और यही से शिक्षा भी प्राप्त कर रहे हैं।
आमिर ने अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा कि खुदा की खातिर कृप्या गलत खबरें न फैलाएं। हर किसी को अपना चैनल चलाने और मनवाही दाढ़ी रखने का हक है। एक मुस्लिम होने के नाते हमने सबने अल्लाह के पास ही जाना है। कृप्या ऐसी गलत खबरें न फैलाएं। कृप्या मेरे से पूछ लें कि इस खबर में कितनी सच्चाई है। वहीं, फैंस द्वारा पाकिस्तान टीम में वापसी पर आमिर ने कहा कि यह उनके हाथ में नहीं है। क्योंकि जिस तरह की व्यवस्था है उससे यह आसान नहीं है।
आमिर ने कहा कि जब मैंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था तो मैंने इस बारे में काफी सोचा था। मेरे ऊपर मीडिया, पब्लिक और बोर्ड का काफी प्रैशर था। पीसीबी ने मुझे सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से निकाल दिया था। मैंने अपना फैसला नहीं बदला क्योंकि मैं जानता था कि मेरा शरीर क्या चाहता है। लेकिन अगर पाकिस्तान टीम की बात करें तो मौजूदा आला अधिकारियों के कारण यह संभव होता नहीं दिख रहा। मैं अपना फैसला नहीं बदलूंगा।