हिमा दास के बारे में यह क्या सर्च कर रहे हैं लोग, जानकर हैरान हो जाएंगे आप
punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 01:07 PM (IST)

नई दिल्लीः हाल ही में आईएएएफ वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतने वाली भारत की हिमा दास के बारे में लोग गूगल पर बड़ी ही अजीब चीज सर्च कर रहे हैं, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। 400 मीटर रेस में पहला स्थान हासिल करने वाली हिमा की कास्ट (जाति) के बारे में लोग सर्च कर रहे हैं। उनके बारे में सर्च किया गया 'हिमा दास कास्ट' सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला टॉपिक है। इस बात को लेकर ट्विटर पर कुछ लोगों ने अपना दुख व्यक्त किया है।
कई यूजर्स ने इस बात पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, "भारत के लिए यह बहुत दुखद है। एक युवा खिलाड़ी हिमा दास देश के पहले वर्ल्ड जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहला गोल्ड जीतती है और उसके देशवासी इंटरनेट पर उसकी कास्ट के बारे में ढूंढना शुरू कर दते हैं। बहुत खराब बात है ये।"
India is a sad sad country. A young athlete #HimaDas wins India's first gold medal at the World Junior Athletics Championships and what do her countrymen search for in Google. Her caste! Fucking Pathetic! #HimaDasGoldenGirl
— Lord Neus' (@duxFortisIndia) July 16, 2018
अन्य यूजर ने लिखा, "यहां तक कि 21वीं सदी में भी कास्ट की संस्कृति हमारी रगों में बहुत अंदर तक धंसी हुई है। ये सिर्फ शर्मनाक ही नहीं दर्दनाक भी है।" तो किसी ने लिखा, ''यह भारत का दुर्भाग्य है कि निर्लज्ज लोग हिमा की कास्ट सर्च कर रहे हैं।"
This is the fate of #India 😡
— HareesH (@HareeshKalburgi) July 15, 2018
Shameless people who are searching her Caste details 👋#HimaDas #HimaDasGoldenGirl pic.twitter.com/AiUwlgV5uC
एक यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा, "जैसा कि यूजर्स फेमस इंडियन पर्सनैलिटी की कास्ट सर्च करने में व्यस्त हैं। जल्दी ही गूगल कास्ट सर्च के लिए अलग से ब्राउजर खोलेगा, ये सिर्फ भारतीयों के लिए होगा, आधार नंबर के साथ।"
Since indians are busy searching for the caste details of famous indian personalities, soon google will open a seperate browser for caste search, only for indians, that too with Aadhaar number.#casteseekingindians #GoogleAssistant#HimaDas pic.twitter.com/BYjvxh4Owa
— Nidheesh Suresh (@thenidheesh) July 15, 2018