लोग मुझे धोखेबाज कहेंगे पर मैंने आदत डाल ली है: बेनक्रॉफ्ट

punjabkesari.in Saturday, Dec 22, 2018 - 04:54 PM (IST)

मेलबोर्नः आस्ट्रेलिया के निलंबित बल्लेबाज कैमरन बेनक्राॅफ्ट ने बॉल टेंपरिंग प्रकरण में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उन्हें पता है कि अब लोग उनके लिए धोखेबाज जैसे शब्दों का इस्तेमाल करेंगे और वह इसे सुनने के लिए मानसिक रूप से तैयार हो गए हैं।

बेनक्राॅफ्ट 30 दिसंबर को पर्थ स्क्रॉचर्स की ओर से होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मैच में उतरेंगे। बेनक्राॅफ्ट शुरूआत से ही बीबीएल से जुड़े रहे हैं और आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों से संपर्क में भी बने हुए हैं। वह हाल ही में पर्थ में भारत के खिलाफ मैच के दौरान भी स्टेडियम में मौजूद थे। बेनक्राॅफ्ट ने कहा,‘‘ मैं जानता हूं कि कई लोग मुझे धोखेबाज के रूप में देखेंगे, लेकिन यह ठीक है। लेकिन कारूरी है कि आप सबका सम्मान और प्यार करें। मैं उन सभी लोगों को माफ कर दूंगा क्योंकि आप खुद को भी माफी करेंगे। आप लोगों से हर समय माफी नहीं मांग सकते हैं लेकिन मैं क्रिकेट को इसके लिए इस्तेमाल करूंगा कि यहां से जो भी मुझे मौका मिले मैं उसका फायदा उठाकर एक नयी छवि बनाऊं।’’
Cameron Bancroft image

बेनक्राॅफ्ट ने साथ ही बताया कि जब उनके बॉल टेंपरिंग में शामिल होने की बात सार्वजनिक हुई थी तो वेस्टर्न आस्ट्रेलिया ने अपना सत्र शुरू होने से पहले ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया था और नये कोच एडम वोग्स ने कहा था कि उन्हें टीम में शामिल किये जाने की कोई वजह नहीं है। हालांकि विलटन डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट क्लब से ग्रेड लेवल क्रिकेट में मौका मिलने से उनका क्रिकेट के प्रति जुनून फिर से लौट आया। आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा,‘‘ मैंने कोच के सामने अपनी बात रखी थी लेकिन जब उन्होंने कहा कि संभवत: मैं फिर कभी क्रिकेट नहीं खेल सकूंगा तो मैं उस बात को भी स्वीकार करने लगा था। लेकिन फिर मुझे अहसास हुआ कि मैं कैमरन बेनक्राॅफ्ट हूं जिसने अपने देश के लिये पेशेवर क्रिकेट खेला है। उस समय मुझे काफी अलग अहसास हुआ।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News