फिलिप आईलैंड ट्राफी : अंकिता रैना पहले दौर में जीती

punjabkesari.in Sunday, Feb 14, 2021 - 06:53 PM (IST)

मेलबर्न : भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने डब्ल्यूटीए टूर प्रतियोगिता के एकल मुख्य ड्रा में एलिसबेट्टा कोकिएरेटो को तीन सेट तक चले मुकाबले में हराकर रविवार को पहली जीत दर्ज की। अंकिता ने 235,238 डॉलर पुरस्कार राशि वाले फिलिप आईलैंड ट्रॉफी के इस मैच के पहले सेट मे पिछडऩे के बाद वापसी करते हुए 5-7 6-1 6-2 से जीत दर्ज की। दो घंटे 11 मिनट तक चले इस मुकाबले में जीत से उन्हें रैंकिंग में फायदा होगा। वह 181वीं स्थान से करियर के सर्वश्रेष्ठ 156वें रैंकिंग पर पहुंच जाएंगी।

अंकिता ने डब्ल्यूटीए टूर पर यारा वैली क्लासिक और थाईलैंड ओपन में भाग लिया था लेकिन वह दोनों टूर्नामेंटों के पहले दौर में हार गई थी। इस 28 साल की खिलाड़ी ने जीत के बाद कहा कि यहां परिस्थितियां काफी मुश्किल थी लेकिन उन्होंने इससे निपटने का तरीका ढूंढ लिया था। उन्होंने कहा- यहां काफी तेज हवा चल रही थी। मैंने अच्छी शुरूआत की थी लेकिन वह पहले सेट में लय में थी। मैं दूसरे और तीसरे सेट में अच्छा खेली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News