रवि शास्त्री ने की द. अफ्रीका के इस बल्लेबाज की तारीफ, कहा- यह महान खिलाड़ी बनेगा

punjabkesari.in Saturday, Jan 15, 2022 - 01:02 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कीगन पीटरसन की तारीफ करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका का यह बल्लेबाज उन्हें गुंडप्पा विश्वनाथ की याद दिलाता है। पीटरसन ने भारत पर टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने तीसरे टेस्ट में दो अर्धशतक जमाए और प्लेयर ऑफ द मैच के साथ प्लेयर आफ द सीरीज भी रहे।

PunjabKesari

शास्त्री ने ट्वीट किया कि कीगन पीटरसन। एक दिन दुनिया का महान खिलाड़ी बनेगा। मेरे बचपन के हीरो गुंडप्पा विश्वनाथ की याद दिलाता है। अपने दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में रहे विश्वनाथ ने भारत के लिए 91 टेस्ट और 25 वनडे खेले। शास्त्री ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के संदर्भ में यह भी कहा कि ‘केपी' (कीगन पीटरसन) अच्छा ‘इनिशियल' है। 

गौर हो कि कीगन पीटरसन 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े सिरदर्द साबित हुए। उन्होंने तीनों टेस्ट मैच में अहम पारियां खेली। वह इस टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। पीटरसन ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 272 रन बनाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News