चैस सुपर लीग –किंग्सलेयर्स को हराकर पिवोटल पान बनी विजेता

punjabkesari.in Monday, Oct 18, 2021 - 12:44 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) 40 लाख रुपेय पुरुष्कार राशि वाली भारत की पहली शतरंज लीग क्वाइन डीसीएक्स चैस सुपर लीग के फाइनल मुक़ाबले मे लगभग हारे हुए मुक़ाबले मे वापसी करते हुए ग्रांड मास्टर डिंग लीरेन के नेत्तृत्व वाली पिवोटल पान नें ग्रांड मास्टर अनीश गिरि के नेत्तृत्व वाली द किंग्सलेयर्स को पराजित करते हुए पहला खिताब हासिल कर लिया ।

फाइनल मुक़ाबले मे बेस्ट ऑफ टू के मुक़ाबले खेले गए ,सबसे पहले मैच मे पिवोटल पान को लगातार तीसरी बार किंग्सलेयर्स से हार का सामना करना पड़ा ,किंग्स लेयर्स के लिए खेलते हुए डी गुकेश और नाना दगनिडजे नें इस जीत मे खास भूमिका निभाई जबकि पिवोटल पान के लिए अब्दुलमिक ज़्हंसाया नें जीत दर्ज की बाकी तीन बोर्ड ड्रॉ रहने से 3.5-2.5 से किंग्सलेयर्स जीत दर्ज करने मे कामयाब रहे ।

PunjabKesari

अब दूसरे मुक़ाबले मे किंग्सलेयर्स को खिताब जीतने के लिए मैच को 3-3 से ड्रॉ खेलने की जरूरत थी । पर पहले बोर्ड पर इस बार पिवोटल पान के डिंग लीरेन नें अनीश गिरि को हराकर 1-0 की बढ़त दिलाई तो अब्दुमालिक ज़्हंसाया नें सौम्या स्वामीनाथन को हराते हुए 2-0 की बढ़त हासिल पर किंग्स लेयर्स नें गुकेश की अर्जुन कल्याण पर तो नाना दगनिडजे नें भक्ति कुलकर्णी की जीत नें वापसी करते हुए 2-2 से स्कोर बराबर कर लिया और सेथुरमन एसपी अभिजीत गुप्ता के खिलाफ स्पष्ट जीत की तरफ बढ़ रहे थे तभी उनकी एक बड़ी भूल नें अभिजीत को वापसी का मौका दे दिया और मैच ड्रॉ हो गया और स्कोर 2.5-2.5 पर रुक गया जबकि अंतिम मुक़ाबले मे सविता श्री नें अर्पिता मुखर्जी को मात देते हुए पिवोटल पान को अप्रत्याशित 3.5-2.5 से जीत दिला दी ।

PunjabKesari

अब ऐसे मे परिणाम टाईब्रेक से निकालना था और आर्बिटर नें इंटरनेशनल वुमेन ग्रांड मास्टर वर्ग से मैच खेलेने को चुना और ऐसे मे किंग्सलेयर्स की नाना दगनिडजे और पिवोटल पान की अब्दुमालिक ज़्हंसाया के बीच मुक़ाबला हुआ जिसे अब्दुमालिक नें जीतकर पिवोटल पान को चैस सुपर लीग का पहला विजेता बना दिया ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News