पीकेएल : यू मुंबा ने पटना पाइरेट्स को दी पटखनी

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 11:51 AM (IST)

अहमदाबाद : रोहित बलियान के आखिरी मिनट में किये गये सुपर रेड के दम पर यू मुंबा ने शुक्रवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सत्र के महत्वपूर्ण मुकाबले में 3 बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को 34-30 से हराया। दोनों पूर्व चैंपियनों ने अपने पिछले सात मैचों में जीत की तुलना में अधिक हार का सामना किया है लेकिन यू मुंबा को शानदार रणनीति का फायदा मिला और वे पटना को शिकस्त देने में कामयाब रहे।

बलियान मैच के सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने रेड से नौ अंक जुटाए। बलियान को अतुल एमएस का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 8 अंक बनाए। पटना के स्टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल और मोहम्मद इस्माइल ने छह-छह अंक बनाये लेकिन ये टीम के लिए काफी साबित नहीं हुआ।

यू मुंबा की टीम पहले हाफ में 22-9 की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन पटना ने दूसरे हाफ में पलटवार किया। पटना पाइरेट्स 39वें मिनट में टीम यू मुंबा से एक अंक (31-30) पीछे थी। इसके बाद बलियान के सुपर रेड ने मुंबई की टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News