PKL 9 : जीत की हैट्रिक नहीं लगा सके स्टीलर्स, जयपुर ने 13 अंक से हराया
punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2022 - 03:09 PM (IST)

बेंगलुरू: हरियाणा स्टीलर्स श्री कांतिरवा इंडोर स्टेडियम में जारी वीवो प्रो कबड्डी लीग के नौवें सीजन में जीत की हैट्रिक नहीं लगा सके। शुक्रवार को खेले गए सीजन के 17वे मुकाबले में स्टीलर्स को पहले सीजन के चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स के हाथों 31-44 के अंतर से हार मिली। दोनों टीमों का यह तीसरा मुकाबला था। हरियाणा को लगातार दो जीत के बाद पहली हार मिली और इसके लिए वे खुद जिम्मेदार हैं क्योंकि इस सीजन की अपनी दूसरी जीत हासिल करने वाली जयपुर की टीम ने उसे तीन बार (पहले हाफ में एक बार और दूसरे हाफ में दो बार) आलआउट किया। जयपुर को एक मैच में हार भी मिली है।
अर्जुन देसवाल (14) एक बार फिर जयपुर की जीत के हीरो रहे। देसवाल को विंटेज राहुल चौधरी (7) का भी साथ मिला। डिफेंस में सुनील कुमार (6) ने शानदार हाई-5 लगाकर हरियाणा के मीतू (16) के सुपर-10 के साथ शानदार प्रदर्शन को बेअसर कर दिया। हरियाणा का डिफेंस इस मैच में सिर्फ 9 अंक ले सका, जो उसकी हार का प्रमुख कारण बना। बहरहाल, जयपुर ने 8 अंकों की लीड के साथ पहला हाफ समाप्त किया। इस हाफ की शुरुआत से अंत तक जयपुर को लीड मिली हुई थी। पीकेएल के असली सुपरस्टार राहुल चौधरी ने पहली ही रेड पर अंक लेने का जो सिलसिला शुरू किया, उसे उनके साथियों ने जारी रखा।
शुरुआती 8 मिनट में ही जयपुर की टीम हरियाणा को आलआउट करने की कगार पर थी लेकिन सुशील और मीतू ने अर्जुन देसवाल के खिलाफ बेहतरीन सुपर टैकल न सिर्फ आलआउट टाला बल्कि स्कोर 8-9 कर दिया। फिर मंजीत ने अजीत कुमार को लपक स्कोर 9-9 कर दिया। यह पहला मौका था जब हरियाणा ने बराबरी की। अब जयपुर के लिए सुपर टैकल आन था। मीतू तीन के डिफेंस में डू ओर डाई रेड पर गए और लपक लिए गए। स्कोर 11-9 हो गया था। राहुल चौधरी ने अपनी दूसरी डू ओर डाई रेड पर अंक लिया और स्कोर 13-9 कर दिया। देसवाल दूसरी बार नहीं चूको और दो अंकों की रेड के साथ हरियाणा को आलआउट कर 17-11 की लीड दिला दी। अगली रेड पर अजीत के खिलाफ हरियाणा के डिफेंस ने गलती कर दो अंक लुटा दिए। इस हाफ में हरियाणा का रेडिंग विभाग सिर्फ 6 जबकि डिफेंस 4 अंक जुटा सका जबकि जयपुर ने अकेले रेडिंग में ही 13 अंक जुटाकर अंतर पैदा कर दिया।
इस बीच, जयपुर के डिफेंडर सुनील कुमार ने हाई-5 पूरा किया। हरियाणा के लिए सुपर टैकल आन था। देसवाल दो रेड खाली जाने के बाद डू ओर डाई रेड पर गए औऱ अंक लेकर हरियाणा को फिर से आलआउट की ओर धकेल दिया। जयदीप और मीतू ने हालांकि देसवाल को लपक फिलहाल आलआउट टाल दिया। राहुल चौधरी ने जयदीप को आउट किया और फिर अगली रेड पर मोनू को भी चलता किया लेकिन मीतू ने दो अंक की रेड के साथ स्कोर 19-25 कर दिया। इस बीच देसवाल ने सुपर-10 पूरा किया और उनकी टीम ने मीतू को लपक कर हरियाणा को दूसरी बार आलआउट कर 29-20 की लीड ले ली।
जयपुर ने लगातार तीन अंक लेकर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। 19 फेल्ड टैकल हरियाणा को भारी पड़ रहे थे। यही कारण था कि जयपुर ने तीसरी बार हरियाणा को आलआउट कर 39-22 की लीड के साथ अपनी जीत लगभग पक्की कर ली। 6 मिनट अभी भी बचे थे। देखना था कि स्टीलर्स वापसी कर पाते हैं या नहीं। मीतू ने सुपर रेड के साथ इसकी संभावना को बल दिया। अंतिम पलों में हरियाणा ने जयपुर को सुपर टैकल की स्थिति में लेकर आई लेकिन मीतू को लपककर जयपुर ने हरियाणा की वापसी की सारी संभावनाओं को खत्म कर अपनी जीत पक्की कर ली।