PKL : बुल्स ने पाइरेट्स को बराबरी पर रोका, यूपी ने तमिल को करारी शिकस्त दी

punjabkesari.in Monday, Oct 24, 2022 - 11:36 AM (IST)

बेंगलुरु : पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग के मैच में ज्यादातर समय के लिए अपना दबदबा बनाए रखा लेकिन बेंगलुरु बुल्स ने रविवार को यहां शानदार वापसी करते हुए टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम को 31-31 की बराबरी पर रोक दिया। 

पटना की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए 16-7 की बढ़त हासिल की जो मध्यांतर के समय 19-10 हो गई। टीम 34 मिनट के खेल के बाद 27-20 से आगे थी लेकिन बेंगलुरु ने पटना को ऑल आउट कर मुकाबला बराबर कर दिया। बेंगलुरु के रेडर भरत ने मैच में सबसे ज्यादा 11 अंक बनाये। पटना के लिए हरफनमौला रोहित गुलिया ने आठ अंक जुटाए। 

दिन के दूसरे मुकाबले में यूपी योद्धाज ने तमिल थलाइवाज को 41-24 के बड़े अंतर से हराया। यूपी की टीम के लिए सुमित ने सात जबकि प्रदीन नरवाल और आशु सिंह ने छह-छह अंक जुटाए। थलाइवाज के लिए हिमांशु ने सात और साहिल गुलिया ने छह अंक बनाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News

Recommended News