पोपोविच ने FC पुणे सिटी का कोच पद छोड़ा

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 01:48 PM (IST)

पुणेः इंडियन सुपर लीग की फ्रेंचाइजी एफसी पुणे सिटी के मुख्य कोच रैंको पोपोविच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस सर्बियाई कोच के नेतृत्व में पुणे की टीम 2017-18 के सत्र में सेमीफाइनल में पहुंची थी। क्लब ने पोपोविच के कोच पद छोडऩे के फैसले की घोषणा आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में की है।           

रीयाल जारागोजा और बुरिरैम यूनाईटेड एफसी के पूर्व कोच पोपोविच सितंबर 2017 में एफसी पुणे सिटी से जुड़े थे और उन्होंने आते ही अपना प्रभाव छोड़ा तथा टीम को आईएसएल के अंतिम चार में पहुंचाया।           

पोपोविच ने कहा, ‘‘अलग होने का यह फैसला मेरे लिये सबसे मुश्किल निर्णयों में से एक रहा। प्रबंधन के पेशेवरपन और प्रशंसकों के समर्थन से यहां मेरा काम यादगार बन गया। मैं क्लब को भविष्य के लिये शुभकामनाएं देता हूं।’’ एफसी पुणे सिटी के सीईओ गौरव मोदवेल ने कहा कि नये कोच की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News