गुकेश और प्रज्ञानन्दा खेलेंगे ग्रांड चैस टूर , आनंद के बाद मिला सम्मान

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2024 - 09:53 PM (IST)

सेंट लुईस , यूएसए ( निकलेश जैन ) शतरंज दुनिया में ग्रांड चैस टूर में जगह बनाना अपने आप में बड़े सम्मान की बात मानी जाती है और भारत से अब तक विश्वनाथन आनंद ही ऐसे खिलाड़ी रहे है जिन्हे ग्रांड चैस टूर में नियमित स्थान दिया गया है और अब भारत के दो युवा खिलाड़ी डी गुकेश और प्रज्ञानन्दा को भी इसमें शामिल किया गया है । दरअसल इस टूर के तहत पोलैंड ,रोमानिया , क्रोएशिया और यूएसए में शतरंज के तीनों फॉर्मेट क्लासिकल , रैपिड और ब्लिट्ज़ के कुल मिलाकर 8 टूर्नामेंट होते है जिनकी कुल पुरूस्कार राशि 1.5 मिलियन डालर होगी ।

PunjabKesari

अन्य खिलाड़ियों में यूएसए के फबियानों करूआना , वेसली सो , फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा , रूस के यान नेपोमनिशी, नीदरलैंड के अनीश गिरि और उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक भी नियमित सदस्य के तौर पर सभी टूर्नामेंट खेलेंगे ।

2024 के ग्रांड चैस टूर इस वर्ष मई में पोलैंड से शुरू होकर अगस्त के अंत में सेंट लुईस पर समाप्त होगा ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Recommended News

Related News