प्रजनेश ने लगाई लंबी छलांग, बने भारत के नंबर एक एकल खिलाड़ी

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 09:40 PM (IST)

नई दिल्ली : प्रजनेश गुणेश्वरन पिछले एक पखवाड़े में दो टूर्नामेंटों में उपविजेता रहने के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सोमवार को जारी ताजा विश्व टेनिस रैंकिंग में नौ स्थान के सुधार के साथ भारत के नंबर एक एकल खिलाड़ी बन गए हैं। प्रजनेश रविवार को ओरलेंडो चैलेंजर में उपविजेता रहे थे। वह इससे पहले कैरी चैलेंजर में उपविजेता रहे थे।

31 वर्षीय प्रजनेश इस प्रदर्शन से नौ स्थान का सुधार कर 128वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सुमित नागल को दूसरे स्थान पर छोड़ दिया है जो एक स्थान खिसककर 136वें नंबर पर खिसक गए हैं। रामकुमार रामनाथन को तीन स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब 189वें स्थान पर हैं। युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना अपने 39वें और दिविज शरण 63वें स्थान पर कायम हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News