प्रथमेश मिश्रा बने RCB के नए चेयरमैन, संभालेंगे यह जिम्मेदारियां

punjabkesari.in Thursday, Jul 01, 2021 - 05:39 PM (IST)

बेंगलुरू : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने गुरुवार को डियाजियो के वरिष्ठ अधिकारी प्रथमेश मिश्रा को टीम का नया चेयरमैन नियुक्त किया। मिश्रा वर्तमान में डियाजियो इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी हैं और उन्होंने आरसीबी में अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाली है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्वामित्व रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है, जो शराब निर्माता कंपनी डियाजियो इंडिया की सहायक कंपनी है। इससे पहले आरसीबी के चेयरमैन आनंद कृपालु थे जिनका डियाजियो इंडिया में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News