पावरप्ले में 9वीं बार आऊट हुए पृथ्वी शॉ, आकाश चोपड़ा ने किया तीखा कमैंट
punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 10:06 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने जितनी अच्छी सीजन की शुरुआत की थी उतना ही खराब वह अहम मुकाबलों में खेल रहे हैं। बेंगलुरु के खिलाफ मैच के दौरान पृथ्वी एक बार फिर से पावरप्ले के दौरान ही आऊट हो गए। यह नौवां मौका था जब सीजन में पृथ्वी पावरप्ले के दौरान ही पवेलियन लौट गए। देखें रिकॉर्ड-
पावरप्ले में पृथ्वी
9 - पृथ्वी शॉ
7 - डु प्लेसिस, स्टीव स्मिथ
6 - डी कॉक, शिखर धवन, नितिश राणा, राहुल त्रिपाठी
पृथ्वी शॉ पिछले छह मैचों में
4 (3) बनाम मुंबई इंडियंस
0 (1) बनाम राजस्थान रॉयल्स
0 (2) चेन्नई सुपर किंग्स
7 (11) बनाम किंग्स पंजाब
10 (11) बनाम मुंबई इंडियंस
9 (6) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पृथ्वी की फॉर्म देखकर चिंता जताई। उन्होंने एक ट्विट किया- पृथ्वी को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में भारत के लिए ओपन करना है। पहला मैच गुलाबी गेंद से रोशनी के नीचे है। मुझे पता है कि आईपीएल टेस्ट नहीं है। लेकिन यह अभी भी बल्ले बनाम गेंद है। मैं वास्तव में आशा करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि वह फॉर्म पाएं।
Prithvi has to open for India in Tests in Australia. First match is under lights with the pink ball. I know IPL is not tests. Different formats and all. But it’s still bat vs ball. I really hope and pray that he finds form...... ????
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 2, 2020