प्रो कबड्डी लीग का 7वां सीजन 20 जुलाई से

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2019 - 08:20 PM (IST)

मुंबई : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का सातवां सीजन 20 जुलाई से शुरु होगा और इस बार मैचों के शुरू होने का समय शाम साढ़े सात बजे कर दिया गया है। प्रो कबड्डी लीग के आयोजक और इसका अधिकार अपने पास रखने वाले माशल स्पोट्र्स लिमिटेड ने मंगलवार को एक बयान जारी कर यह घोषणा की।  सातवें सत्र की घोषणा करते हुए माशल स्पोट्र्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुपम गोस्वामी ने कहा- भारत के सबसे बड़े कबड्डी टूर्नामेंट के सातवें सत्र का आगाज 20 जुलाई में होगा। इस सत्र में हर शहर का चरण शनिवार से शुरु होगा और मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरु किया जाएगा। इससे पहले तक प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले रात आठ बजे से शुरू होते थे। गोस्वामी ने कहा- मैं इस मौके पर प्रो कबड्डी के सभी अंशधारकों, सहयोगी, पीकेएल फ्रेंचाइजी और भारतीय अमेच्योर कबड्डी महासंघ को धन्यवाद देना चाहता हूं जिनके कारण कबड्डी भारत में एक प्रमुख खेल बन पाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News