PSL 2020: ताहिर ने कैच पकड़ने के बाद अलग अंदाज में मनाया जश्न, लोगों ने बनाया मजाक
punjabkesari.in Tuesday, Nov 17, 2020 - 11:39 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर विश्व भर में काफी लोकप्रिय हैं और विकेट लेने के बाद तेजी से दौड़ते हुए ग्राउंड का चक्कर लगाकर खुशी व्यक्त करते दिखाई देते हैं। लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2020 के दौरान वह दौड़कर नहीं बल्कि जमीन पर बैठकर सेलिब्रेशन करते हुए नजर आए। मुल्तान सुल्तांस की तरफ से खेल रहे ताहिर ने कराची किंग्स के खिलाफ क्वालिफायर मैच में शारजील खान का कैच पकड़ा था।
कराची किंग्स के लक्ष्य प्राप्ति के दौरान सोहेल तनवीर ने चौथे ओवर की पहली गेंद डाली तो कराची के ओपनिंग बल्लेबाज शारजील खान ने लेग साइड की तरफ हवा में खेला। वहीं इस दौरान डीप स्क्वेयर लेग में खड़े इमरान ताहिर के शानदार कैच लपका और शारजील को बाहर का रास्ता दिखाया। कैच लपकने के बाद इमरान मैदान में दौड़े नहीं बल्कि वहीं क्रॉस लेग करके बैठ गए। उनके जश्न मनाने के इस अंदाज पर लोगों ने भी मजे लिए और खूब मीम्स बनाए।
Finally Imran Tahir Stop Running 🤣🤣#KKvMS pic.twitter.com/ZUiZsxv9ue
— Mansoor Aziz (@Mansoor56148704) November 14, 2020
Imran tahir everywhere 😂#PSLV #PSL2020 pic.twitter.com/0GQUi1fNoB
— Iqrar Alee Ameer (@IqrarAlee112) November 14, 2020
Here is one for the latest meme library #Imrantahir #KKvMS #PSLV pic.twitter.com/s3zCOMZBrc
— Syed Waqas (@syedwaqasmunir) November 14, 2020
Imran Tahir does an Ellyse Perry 😄 pic.twitter.com/nqGrfQ62V8
— Kumar Sourav (@AdamDhoni1) November 16, 2020
Like a King - Imran Tahir. Taking a brilliant running catch followed by this celebration. pic.twitter.com/Hn8kEAuyFB
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 14, 2020
वहीं मैच की बात करें तो मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में रवि बोपारा की 40 रनों की पारी की बदौलत 7 विकेट खोकर 141 रन बनाए। इसके जवाब में कराची किंग्स कप्तान बाबर आजम की 65 रनों की बेहतरीन पारी के कारण 8 विकेट पर 141 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया। इसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ जहां कराची किंग्स ने जीत दर्ज की।